Saturday, 26 June 2021

ज़िंदगी

बदलते मौसमों की तरह हर शख़्स के बदल जाने तक,
इस रंगीन दुनियां से हर रंग बिछड़ जाने तक,
फक़त तेरी मुस्कुराहट की चाहत के सहारे,
ज़िंदगी नुमाईश होगी, ये ज़िंदगी गुज़र जाने तक।

No comments:

Post a Comment