Saturday, 30 November 2019
justice for dr priyanka reddy
Wednesday, 27 November 2019
for my love's birthday
Wednesday, 2 October 2019
इंतजार
हां, जब रात आती है, तो तुम्हारा इंतजार करती हूं,
टूट जाने की हद तक एक बार फिर तुमसे प्यार करती हूं,
रात अक्सर इतनी उलझन और तन्हाई में गु़ज़रती है,
कि ओढ़ तेरी चादर अक्सर तारे गिना करती हूं।
हां, उन बादलों के पीछे छुपी पतंग को मैं अब भी ढूंढा करती हूं,
मांझा फिर से हाथ में आ जाए, बस यही सोचा करती हूं,
पर वो पतंग तो कट चुकी है, ना जाने कब की,
कि डोर भी कोई ले जाए, अब तो इससे उलझा करती हूं।
फासले मिटाने को जब भी दो कदम आगे मैं चलती हूं,
सब पीछे ही छूट जाता है, लोगों को खोने से डरती हूं,
आशियाने बना रखे हैं उन्होंने पुरानी बस्तियों में,
कि नए मकान ढह जाते हैं, अक्सर उनसे सुना करती हूं।
और फ़िर से जब रात आती है, तो तुम्हारा इंतजार करती हूं,
टूट जाने की हद तक एक बार फिर तुमसे प्यार करती हूं।।
Thursday, 19 September 2019
बेनाम
कि इस मोहब्बत को अब बेनाम ही रहने दो,
वो जो सुबह का साथ था ,उसे शाम ही रहने दो।
इज़हार, इंकार, इक़रार और फिर शायरी में शुमार ही रहने दो।।
दर्ज किया था तुमको जिन पन्नों पर,
उस किताब को अब दरकिनार ही रहने दो। तू है तो जैसे दरक्षा है हयात,
इसको तो बस गुलज़ार ही रहने दो।
ये जो चांद की चांदनी के मुरीद है ना लोग,
इस रोशनी के पीछे सूरज को गुमनाम ही रहने दो।
कि इस मोहब्बत को अब बेनाम ही रहने दो।।
Saturday, 31 August 2019
अमृता प्रीतम
दुनिया ने डोर से बांधकर उसे ' प्रीतम ' कर दिया,
एक अधूरा अफसाना जो उस साहिर का था,
लफ़्ज़ों में क़ैद, पन्नों में दर्ज और आंखों से बयान कर दिया।
कि इकतरफा मोहब्बत भी कम कहर नहीं ढ़ाती,
कुछ यूं ही अपना बीता हुआ कल उसने इमरोज़ कर दिया।
Thursday, 22 August 2019
Morality
Amidst of chaos and intolerance that is being spread,
When humanity and benevolence are in threat..
I call my besties who practice different faiths,
To discuss about the surroundings where they currently prevail.
That telephonic conversation which tended to end never, ended with a mum,
Coz it seems baseless to discuss about the blown minds of few distracted human.
The ethics, values and the morality that is being developed inside a child's heart,
Surely is the saviour, that rase off the devil apart.
Wednesday, 24 July 2019
Emptiness
Sour sugar filled up the emptied heart,
The longer it stayed, the longer it last.
The reason behind the silence became a dumping yard,
The more words are said, the more they are apart.
Sunday, 2 June 2019
Lord Buddha
How today's Siddhartha would become Buddha ,the lord ??
When those four instances has now changed a lot..
The man who was weak, frail and old,
Lives in his own home, left in the cold.
Sickness is inevitable , was what He learnt,
Sicken mother... he thought her a burden.
The sight of a corpse , made Him restless and chilling,
Now It's all time on tv, reporting murders and killing.
Fourth was a holy man, a sage, with satisfaction on his face,
Satisfaction got killed but they lived, to pollute their race.
Sunday, 26 May 2019
Surat tragedy
कि आज आग भी शर्मिंदा है,
क्यूं जला दिए वो ख़्वाब जो उनकी आंखों में ज़िंदा है ।
वो ऊंचाई भी बस रो देती है,
जहां से कूद कर नन्हीं जानें सांसें खो देती हैं।।
अब आंसू भी उनके सूख गए हैं,
जिनके जिगर के टुकड़े उनसे दूर गए हैं।
कल का सूरज बनकर जिनको उगना था,
आसमान में टिमटिमाने को तारे बनकर आज गए हैं।।
Wednesday, 17 April 2019
बेमुरव्वत
कुछ तरबतर कर देने वाली यादें,
था उन यादों का सबब कुछ अच्छा सा।
एक रात बेमुरव्वत सी ,
और अंजुमन में वो गुल ए अफ़शा सा ।।
Tuesday, 9 April 2019
सन्नाटा
छोड़कर एक हरा भरा घर, बन्द कमरे में रहना कुछ ऐसा लगता है,
कि सूरज खड़ा हो सामने पर जैसे रोशनी करने से डरता है।
यूं रात बे रात उठकर , ऐसे लिखना किसको अच्छा लगता है,
जब पास ना हो कोई तो हंसना किसको अच्छा लगता है।।
जब रात में आंखे खुलती हैं और सन्नाटा सा दिखाई देता है,
तब करवटें बदल कर सोने की कोशिश करना किसको अच्छा लगता है।
हार गए हम खुद से और दुनिया के इस दस्तूर से,
वरना छोटी सी ज़िन्दगी में बार बार मरना किसको अच्छा लगता है।।
Thursday, 7 March 2019
You
I escape the morning bells,
For my melodious music is you..
I forbade to wind up my sleep early,
For my glittering night is you...
I disown my morning cup of tea,
For my taste lies in you..
I forgo the sunlight from my all gazebos,
For my heart shines only for you..
I banish the world from my memory,
For my world relies on you...