Tuesday, 20 November 2018

Solitude

I didn't tell my things to him coz he used to ask a lot,
I don't tell my things to him coz he doesn't ask me anything..
Hence, I am in relationship with my solitude..
Yesterday, today , tomorrow and forever...

Friday, 14 September 2018

Upside-down

It was a transparent coal that I see everywhere,
Blackish gold that I found in the darkening flare,
And the birds that swim in the ocean of joy,
All the floating aeroplanes landed on the sky,
Meanwhile the clouds were settling down in desert,
I captured a moving mountain in square shaped sphere,
My days are moonlit and the nights are sunny,
I make footprints on water and feel dry in rainy.
You must be thinking about the above unmatched fits,
All the contradictory combo makes no any wits,
But I have the one, For he was like storm, playing around,
And turned my life from upside down.

Wednesday, 12 September 2018

आदत

मेरी आदतों में शुमार एक आदत सा,
वो बुरी आदतों से दूर रहने को बोलता है।

Thursday, 30 August 2018

कोरा कागज़

वो रास्ता अजीब था या राही अजीब थे,
कि बाद जाने के उनके वो रास्ता रोता है।
वो साथ अजीब था या साथी अजीब थे,
कि शिकवा करो तो भी वो हमेशा साथ होता है।
वो चांदनी अजीब थी या चांद ही अजीब था,
कि रात होते ही वो ओढ़कर नींद सोता है।
वो कहानी अजीब थी या किरदार अजीब था,
कि मैं कोरा कागज़ और वो हर्फ स्याह होता है।।

Tuesday, 28 August 2018

Loneliness

More often when my lonely heart talks to my lonely mind,
I realise how much comfort my loneliness gives to me.

Thursday, 16 August 2018

अटल जी

वो हर बार की तरह आज भी मौन है,
उसकी कविताएं पढ़कर सब पूछ बैठे ये कौन है!!
शांत स्वभाव , मुस्काते होंठ और मन कितना सरल है,
रिपु रहित , ओजस्वी, हां वो ही तो ' अटल ' है।।

Monday, 6 August 2018

अजीब


वो अभी कल ही तो गए हमें यूं छोड़कर और आज हम फिर से प्यार में पड़ गए,
कल उनके साथ से प्यार था और आज उनके एहसास से।
ये प्यार भी कितना अजीब होता है ना,
और हम लिखने वाले तो और भी अजीब!!
पहले शामें उनसे मिलने में गुजरती थी,
और अब उन्हें लिखने में।।
वैसे दोनों का अपना ही मज़ा है,
पहले कहानी उनके हिसाब से चलती थी,
और अब हमारे हिसाब से।।
ख़ैर अब समझ आया कि ये प्यार भी कितना अजीब होता है,
और हम लिखने वाले तो और भी अजीब।।

Friday, 3 August 2018

Inhale-exhale

He choked to death,
For my love was in the air...
And he was too feeble to inhale,
Too frightened to exhale...

Tuesday, 31 July 2018

Seashore

He drowned in the ocean of her love,
But she always craved for the seashore...

Wednesday, 25 July 2018

रास्ता

वो रास्ता ही अधूरा निकला जिसका रास्ता तुम हमें बता गए,
ना ' हमसफ़र ' रहा , ना ' सफर' रहा और ना अब ' हम' ही रह गए।

Friday, 13 July 2018

चलना कितना मुश्किल है

कभी साथ चलो तो पता चले कि चलना कितना मुश्किल है,
उन भीड़ भरी या सन्नाटी सड़कों पर निकलना कितना मुश्किल है।
वो जगती रातें और तन्हा सांसे जब कदम साथ बढ़ाती हैं,
कुछ अनचाहा होने के डर से खुद ब खुद रुक जाती है।
दिन में जब सूरज को साथ लेकर भी चलती हूं,
कुछ घूरती नज़रों के सामने से जब निकलती हूं,
पेड़ के नीचे या गाड़ी में बैठे वो लोग तो वहीं रह जाते हैं,
पर आगे ऐसी नज़र ना होगी खुद को ये समझाना कितना मुश्किल  है।
चलो एक दिन के लिए तुम बन जाओ मैं और मैं तुम जैसा बन जाती हूं,
शायद तब पता चले कि ये बातें तुमको कैसे सुकून दिलाती हैं,
जब चौराहों पर खड़े होकर कुछ दूर पीछा तुम्हारा करूंगी,
तुम असहाय सा महसूस करोगे और मैं कुछ पल थोड़ा हंसूंगी।
क्या पता उस सुख का आनंद तब मुझे मिले जो तुमको अक्सर मिलता है,
और तुमको तब पता चले कि लड़की को कब लड़की होना खलता है।
ख़ैर, ये तो फितरत है, समझती हूं तुम्हारे लिए बदल पाना कितना मुश्किल है,
पर हां, कभी मेरे साथ चलो तो पता चले की चलना कितना मुश्किल है।।

Thursday, 12 July 2018

तेरे जैसा

एक हश्र ए अंजाम कुछ ऐसा हो,
कदम मेरे हों तो रास्ता तेरे जैसा हो।
वो चांद फलक पर कुछ ऐसा हो,
रात अंधेरी हो तो सन्नाटा तेरे जैसा हो।
वो अंदाज़ ए बयां कुछ ऐसा हो,
कलम मेरी हो तो पन्ना तेरे जैसा हो।
वो साथ हमारा कुछ ऐसा हो,
तू मेरा हो और मेरा सब कुछ तेरे जैसा हो।

 

Monday, 9 July 2018

Quit

And I quit on you,
I quit on this flimflam,
I quit on this hollow feelings,
I quit on this futile relationship,
And hence,
I quit on me....
I quit on us....

Friday, 6 July 2018

Water

I hold you like water bounded on my fist,
Even when you pour out, your parts remain in me...
That too more adhesively....

Sunday, 1 July 2018

मिसरा

वो क़ाफिया मेरे मिसरों का,
बिन मक़ता अपनी कहानी।
मैं मिसर- ए - ऊला उसकी ,
वो मेरा मिसर-ओ-सानी ।

क़ाफिया - तुकबंदी
मिसरा - शेर की एक पंक्ति
मक़ता - ग़ज़ल का आख़िरी शेर जिसमें शायर का नाम हो
मिसर ए ऊला  - शेर की पहली पंक्ति
मिसर ओ सानी - शेर की आख़िरी पंक्ति

My world

I have changed the way I was,
Or may be the time did it for me...
I count my breath when I sit alone,
Or it is just a plain face that I can see..
I wander the whole world even by closing my eyes,
Or perhaps it's you who make it complete .

Saturday, 30 June 2018

ज़िक्र

सुना है अक्सर मेरा ज़िक्र आते ही वो रो दिया करते हैं,
थोड़ी देर तन्हाई में रहकर वो खुद को खो दिया करते हैं।
चांद को हमनशीं मानकर वो इंतज़ार करते रहे ,
उनकी ये तलब देखकर तारे भी खुद को तोड़ दिया करते हैं।

Tuesday, 26 June 2018

यादें

तुम्हारी यादें भी उन खिड़कियों के किनारों से छनकर आती धूप की तरह है,
ज़रा सा रास्ता पाकर पूरे कमरे में फ़ैल जाती है।।

Wednesday, 6 June 2018

Letter part 1

Dear society,
We teach our daughters to be self dependent and make them efficient enough to find their ways out.
Then why you discriminate with your sons and not tell them to be self dependent so that they can simply find their missing socks or whatsoever without seeking any help from their mother or wife..
I promote equality.
# Love your sons as much you love your daughters.

Tuesday, 5 June 2018

Summer

In this hot, scorching, sweating summer,
I feel the cold from inside to outside my stomach.
When your fingers land on my surface,
this is how you often make me melt.

Monday, 4 June 2018

Perhaps

Perhaps the days are more sunny,
Or I lost my moon behind the sun.

Tuesday, 22 May 2018

Lullaby

And I encountered the best Lullaby tonight,
The sound of your breath and that heavy sigh.

Monday, 14 May 2018

कलियुग

वो सदैव एक जैसा आसमान सा,
रो पड़े पर - पीड़ा में एक ऐसी निश्छल संतान सा।
वो प्रवाह मानों अविरल सतत् प्रपात का,
उद्गम जिसका पर्वत, विस्तार जिसका पठार सा।
वो विश्राम करता छितिज पर,
और तेज उसका सूर्य नमस्कार सा।
जैसे भयावह अग्नि-वर्षा भूगर्भ की,
वो शांत होता ज्वालामुखी प्रवाह सा।
मानो अंधकार अनंत ब्रह्माण्ड सा,
वो उज्जवलता लिए किसी बिजली के तार सा।
वो अद्भुत प्रचंडता लिए महादेव जैसी,
माता की पहरेदारी करता शिव पुत्र एकदंत, विघ्न- नाश सा।
वो विस्मृत की हुई अपनी श्रेष्ठताओं जैसा,
हनुमान के हृदय में वास करता श्रीराम सा।
वो अनुज साक्षात लक्ष्मण सादृष्य,
अग्नि परीक्षा देता वह सीता के मान सा।
उसका निर्माण रामसेतु भांति,
मनोबल मानो जामवंत व सुग्रीव जैसे वानर राज सा।
वो निरंतर प्रयासरत जटायु सा,
उसका वर्णन रामायण के सुंदर काण्ड सा।
वो कुरूक्षेत्र युद्ध के परिणाम समान,
जैसे पार्थ को गीतोपदेश  देते श्रीकृष्ण भगवान सा,
वो मुरलीधर, चक्रधारी, सुदामा मित्र,
और माखन चोरी करता राधा के श्याम सा।
वो ये सारे गुण स्वयं में घेरे,
इस कलियुग के किसी निरीह इंसान सा।
वो ना अवतार है किसी और का,
बस मानवता लिए कोई है हम और आप सा।।

Sunday, 6 May 2018

नींद

ओढ़कर वो नींद मेरी इस क़दर सो जाता है,
बंद पलकें होती उसकी,सपने मुझको दे जाता है।

Friday, 13 April 2018

Justice : may your soul rest in peace

Oh dear,
We have been wandering since long to find you near.
We know you always wanted to be with us,
But they were cruel enough to make this fuss.
They trapped you and browbeaten your dignity,
Oh lady justice! You may be blind folded but we know you can see.
Now, when they killed you with their power and your soul departed from our place.
Only statues will dwell in our country and all Ashifas will rest in space.

Sunday, 8 April 2018

She taught him Geography

She taught him geography, for now he can tell her the way she moves  just like revolution and rotation of the earth and his heart starts shining more  when his earth bends towards the sun.
And the spark in her eyes is giving competition to the twinkling of stars and no doubt she wins, for this spark is constant and visible throughout the moonlight as well as in daylight.
She is like the gravitational pull of moon and his heart a mere lunar tide, leaving the surface everytime she is close to him.
She is like that air in desert and he is the sand, she makes him flow with her and they together make sand dunes of their feelings.
She is like the universe that tends to infinity, the more he studies the more he is obsessed and reluctant to know everything but he ends up creating his own big bang theory.
.
.
Yeah.... That's how she taught him Geography !!

Tuesday, 20 March 2018

तुम

रास्ते चलते जो तुम यूं पैरों से पत्थरों को उछाल देते हो,
लोग कहते हैं दिल का दर्द कुछ इस तरह तुम निकाल देते हो।
हाथों पर आए पसीने को जब हाथों से ही पोछ देते हो,
लोगों को बोलने के लिए तुम हज़ार किस्से नए रोज़ देते हो।
जब ख़ामोश होकर ताकते हो तुम उस ख़ाली आसमान की तरफ, बेवजह रो जाने का सबब उस आसमान को बेहिसाब देते हो।

Wednesday, 14 March 2018

Crack

Crack on the sky, lightening comes out,
Crack on the ceiling, water pours down.
Crack on the pot, it is all that drifts,
Crack on the window, Tyndall told you this.
Crack on the heels, It's a pain that you feel,
Crack on a coconut, I know it makes you zeal.
Crack on the mirror, it will indeed shatter,
Crack on the forehead, somebody said Potter??

Saturday, 10 March 2018

Infinity

Far from my sight, where sky and terra meets,
I found someone holding infinity in his dreams.
An Infinity that lies between the soil and the sky,
To catch up things wherever they fly.
An Infinity that keeps burning Sun inside,
To ignite the self and glitter the rest abide.
An Infinity where dwells the Moon,
May be gibbous then crescent but becomes new soon.
An Infinity that is never stagnant or dead,
To carry on things together and move ahead.
An Infinity that holds the mysteries unrevealed,
To think about the things that were never conceived.
Be the change and hold it until you can resist,
For sometimes some Infinities do not even exist.

Thursday, 8 March 2018

International women's day-2

You are strength, you are power,
You are the petals of rose that sky showers.
You are beautiful, you are blossom,
You are a weather that is always awesome.
You are high, you are low,
You are the light that constantly glow.
You are patient, you are tolerant,
You are a hymn that dilutes the solvent.
You are nonpareil , you are spanking,
You are the one who is always thanking.
You are liberated, You are free,
You are You and you are Me .

International Women's day

इज्ज़त हो तुम इस घर की,
इज्ज़त तुमसे ही हम सबकी।
जो यूं बोलते रहते हो तुम,
क्या इज्ज़त करते हो इसकी!!
शाम ढ़ले तो घर आ जाना,
ज़्यादा देर तुम मत लगाना,
ये कहते हो तुम बेटी से,
बेटे को भी तो थोड़ा समझाना।
चलो ज़िम्मेदारी लूंगी मैं सबकी,
मां, बहन ,बेटी और पत्नी,
सब अच्छे से निभाऊंगी,
पर जब कहीं खुद गिर जाऊंगी,
क्या तुम सबको खड़ा पाऊंगी ??

Wednesday, 28 February 2018

सीरिया-2

अब जो देखती हूं आंखों से वो ख्वाब अधूरे रहने दो,
वो परियों की कहानी की रात अधूरी रहने दो,
भूले भटके अगर मिल जाए वो खुशियां तुमको राहों पर,
उनसे तुम कह देना अब ये बात अधूरी रहने दो।
बच्चों की कब्रों पर है नक्शा उनकी सियासत का,
ये गद्दी भी रो देगी बस जज़्बात अधूरे रहने दो।
मिट्टी का इंसान मिलेगा मिट्टी में ही जाकर,
सुर्ख करके इस मिट्टी को ये इंसाफ अधूरा रहने दो।

Tuesday, 27 February 2018

सीरिया

रुखसत कुछ यूं कर दिया उन्हें दुनिया से,
जैसे उन बच्चों का ही बोझ धरती पर ज़्यादा था।
कहां समझ थी उसे उस छिपी हुई नफरत की,
तभी तो उस जहाज के पीछे वो इतनी खुशी से भागा था।
बर्बादी का मंज़र जो देख कर अभी बैठे हैं,
उन बे अल्फ़ाज़ बच्चों को वो आतंकवादी कहते हैं।

Tuesday, 20 February 2018

Justice

He was never satisfied with what he had,
For he was always worried why others are more glad.
He went for justice in the court of lord,
And asked Him why he did this fraud !!
Lord replied, "Oh my dear son, i love everyone".
Yeah i didn't make you all similar,
But gave you everything that can make you parallel.
Some are privileged and some need to work hard,
Justice prevails right here and even afterward.

Monday, 19 February 2018

दो भाई

वो कुछ यूं दो भाईयों में बंटवारा कर देते हैं,
अपनी दीवारों को भी हरा और भगवा कर देते हैं।
मोहब्बत की निशानी को दुनिया भारत के नाम से जानती है,
वो क्यूं ताज को भी मंदिर और मस्जिद में बदल देते हैं।

You need to talk

You need to talk about the sighs you clutched inside,
You need to tell the sky you have more tears than him in your eyes.
You need to tell the mountains that you love the echo it makes when you rise your sound,
For you have skies and mountains to tell your things and no one else is around.

Tuesday, 13 February 2018

आईना

जब आईना देखती हूं तो अब कुछ अलग सा नज़र आता है,
इन उड़ती ज़ुल्फो में फंसी हुई तुम्हारी उंगलियां,
बालों की लंबाई के बराबर जब सफर तय करके ,
थक कर गर्दन पर आराम करती हैं,
तो हां, आइने में बहुत कुछ अलग सा नज़र आता है।
अब मेरी सूरत में भी तेरा अक्स नज़र आता है,
इन आंखों की नमी में भी तेरा चेहरा उभर आता है।
अब मेरी धड़कन की चाल भी तेरे क़दमों की आवाज़ से कुछ यूं रंजिश करती है,
कि कहीं पीछे ना छूट जाए इसलिए हमेशा उसके साथ ही चलती है।
तेरा मेरी ज़िन्दगी में मुस्तकिल हो जाना अब कुछ यूं समझ आता है,
मेरे क़दम आगे बढ़ते रहते हैं और ये दिल कहीं पीछे छूट जाता है।
एहतराम करते हैं उन लम्हों का जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
होंठ जब चुप रहते थे और आंखों के ख़ेल सारे थे।
हां, अब जीतने से ज़्यादा तुमसे हारने में मज़ा आता है,
तभी शायद आइने में अब कुछ अलग सा नज़र आता है।।

Sunday, 11 February 2018

February

Don't know why my senses work more,
When February comes to adore.
February feels like I'm embracing the snowy hill,
It tastes like tequila that makes me chill.
It smells like an orchard of pear,
I see the birds and their song is all that I hear.

किस्मत

जब चीज़े ना मिले तो किस्मत पर टालना अच्छा लगता है,
यही तो एक चीज़ है जो इल्ज़ाम लेकर भी ख़ामोश रहती है।

वादा

असर दिखेगा मेरा , मेरे जाने के बाद थोड़ा ज़्यादा,
तुम भी आज़मा लो इसको,कर लिया हमने भी आज
तुमसे फिर ना मिलने का ये वादा।।

People call it Promise day

I can tell you thousands of stories on hugs and kiss,
We'll count our silver hair together, that I promise. 😋

Saturday, 10 February 2018

चलो साथ चलते हैं

चलो कुछ रूहानियत इस रिश्ते में रखते हैं,
एक बार फिर उस पहले दिन की तरह मिलते हैं।
किताब के अंदर बंद उस निशानी की तरह,
चलो आज फिर एक-एक हर्फ साथ पढ़ते हैं।
कश्ती में बैठ, मंज़िल तक पहुंचने से पहले,
चलो समंदर की रेत पर एक दूसरे का नाम लिखते हैं।
यूं तो रोज़ ही मुलाक़ात होती है ख़्वाबों में तुमसे,
चलो कभी सामने बैठकर नज़रों से भी बातें करते हैं।।

Wednesday, 7 February 2018

People call it Rose day

Hey my darling and bright silky rose,
On this 7th of feb i am writing you in my prose.
You hold a fragrance that travels like light,
You soak a warmth of red chilled wine.
I can't help adhering with this fragrance wherever I go,
For i have bunch of roses for the rose i know.

Sunday, 4 February 2018

बस यूं ही

आज एक नए एहसास से मुलाक़ात हुई,
एक तरफा गुफ्तुगू के साथ ये अदना शुरुआत हुई।
घने कोहरे में दूर कहीं चमकती रोशनी की तरह,
जलती बुझती बत्तियों के साथ ढेरों बात हुई।
दिन के उजाले भी कम नहीं हैं मुहब्बत जताने के लिए,
लगता है फकत तेरे एहसास को फिर से जीने के लिए ही रात हुई।।